IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज और भारतीय टीम के स्टार क्रिकेट जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. अब उनकी चोट को लेकर एक खबर सामने आई है जिसके बारे में सुनकर भारतीय क्रिकेट फैन्स खुश हो जाएंगे.
मुंबई. IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिस कारण भारतीय क्रिकेट फैन्स के दिलों की धड़कन तेज हो गई. इस मैच के दौरान जिस भी खिलाड़ी ने वो दृश्य देखा वह परेशान हो गया.
दरअसल इस मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग करते हुए कंधे में बहुत तेज दर्द होने लगा. वह दर्द से बहुत तेजी से झटपटा रहे थे जिसे देख भारतीय क्रिकेट फैन्स के दिलों में विश्व कप 2019 को लेकर डर सताने लगा कहीं बुमराह की चोट गंभीर न हो और वह वर्ल्ड कप न खेल पाए. बुमराह केवल मुंबई इंडियंस के स्टाइक गेंदबाज नहीं है बल्कि भारतीय टीम के भी मुख्य गेंदाबाज हैं.
https://twitter.com/dhonirohitfan1/status/1109858689324744704
हालांकि मुंबई मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट का कहना है कि जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर नहीं है. मुंबई टीम मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया है कि सोमवार को उनकी चोट की स्थिति बताई जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स की पारी की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने रिषभ पंत की चोट को रोकने का प्रयास किया, जिस वजह से उनके बाएं कंधे में चोट लग गई.
https://youtu.be/RqLjw0OWF2w
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कमेंट कर फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बुमराह चोट लगने के बाद कंधा पकड़कर लेट गए जिसके तुरंत फिजियो मैदान में आए और उन्हें बाहर ले गए.
https://youtu.be/9HUosNgjVM8
रविवार को हुए खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 19.2 ओवर में 176 रन ही बना पाई. इस मैच को दिल्ली ने 37 रनों से जीत लिया. बुमराह इस मैच में बैटिंग करने भी नहीं उतरे.
https://youtu.be/vsDqd6WuIAE
Sanjay Manjrekar in the comm box: News from the #MI dressing room is that -Bumrah is fine.#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #OneFamily #MIvDC
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2019