मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 2 मई को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराब के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का 51वां मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के दोनों मैच जीतने होंगे. इसलिए अगर सनराइजर्स हैदराबाद के दृष्टिकोण से देखा जाए को ये मैच उनके लिए काफी अहम है. आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 12-12 मुकाबले खेले हैं जिनमें मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 मैच जीते और 5 मैच हारे हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 मैच जीते और 6 मैच हारे हैं.
टेबल पॉइंट में मुंबई इंडियंस की टीम 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर है वहीं सनराइर्स हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स की टीम जीत हासिल करती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी. आईपीएल में ऐसे समीकरण बन रहे हैं किए अंतिम चार में पहुंचने वाली एक ऐसी टीम होगी जो 14 अंकों के आधार पर क्वालीफाई करेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैदान मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है. मुंबई अपने घेरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है.
कब खेल जाएगा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला 2 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरु होगा. इस मैच में सनराइजर्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछली हार का हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट पर देखा जा सकता है. यदि आप इस मैच की हिंदी कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…