मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 2 मई (गुरुवार) को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा. ये आईपीएल 2019 का 51वां मैच होगा. प्लेऑप में अपनी उम्मीद बनाए रखने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच काफी अहम है. अगर इस मैच में सनराइजर्स की टीम हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे बंद हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में जीत दर्ज कर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को सिर्फ एक मैच जीतने की जरुरत है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच हाई वोल्टेज होगा. आइए हम आपको मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए अब तक आईपीएल मैचों के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैचों पर नजर डाली जाए तो पता चलते है कि जब कभी इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ तो कांटे का मुकाबला देखने को मिला.
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं. इन 13 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 6 मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 मैचों जीतने में सफल रही है.
मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 मैच खेले हैं. अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस ने दबदबा कायम रखा है. दोनों टीमों के बीच वानखेड़े में खेले गए इन 4 मैचों में मुंबई इंडियंस ने 3 मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स की टीम को 1 मैच में जीत मिली है.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने हुईं. इन 7 मैचों में मुबई इंडियंस की टीम 3 मैच जीते जबकि 4 मुकाबलों में सनराइजर्स की टीम विजयी रही.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए मु्ंबई इंडियंस का औसत स्कोर 144 रन रहा है. जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स का औसत स्कोर 144 रन है. इससे पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होता है.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के सबसे सफल बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड हैं. उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 307 रन बनाए हैं. जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स के सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे हैं. वार्नर ने 343 रन बनाए हैं.
गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की ओर से सनराइजर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे सफल बॉलर भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवी अब तक सनराइजर्स के विरुद्ध 15 विकेट झटक चुके हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…