मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 15 अप्रैल (सोमवार) को मुबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2019 का ये इकत्तीसवां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इंडियन प्रीमियर लीग बारहवें सत्र में मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. मुंबई इंडियन्स की टीम ने आईपीएल 2019 में 7 मैच खेले जिनमें 4 मैच जीतने में सफल रही है. वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन इस सत्र में बेहद शर्मनाक रहा है. आरसीबी ने आईपीएल में अब तक 7 मैच खेले जिनमें उसे 6 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कांटे का होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
मुंबई इंडियन्स कोे उसी के घर में मात देना रॉयल चैलेंजर्स के लिए चुनौती होगी. वहीं मुंबई इंडियन्स का इरादा आरसीबी पर जीत दर्ज कर अपने घरेलू मैदान पर विनिंग ट्रैक पर वापस लौटने का होगा. मुंबई इंडियन्स अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े में हार चुकी है.
कहां खेला जाएगा मु्ंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मुकाबला?
मुंबई इंडियन्स और आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वानखेड़े मुंबई इंडियन्स का होम ग्राउंड है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होगी.
कब खेला जाएगा मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच?
मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 15 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी कमेन्टरी सुनने के लिए आप स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…