Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 MI vs RCB: आईपीएल में आज मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भिड़ंत, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर भारी

IPL 2019 MI vs RCB: आईपीएल में आज मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भिड़ंत, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर भारी

IPL 2019 MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का करीब आधा सफर पूरा हो चुका है. आईपीएल 2019 के सत्र में 15 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स विराट कोहली की आरसीबी को पटखनी देने के इरादे से उतरेगी. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा.

Advertisement
IPL 2019 MI vs RCB
  • April 15, 2019 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में सोमवार (15 अप्रैल) को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें के इस इस मैच में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. मुंबई इंडियन्स और आरसीबी के बीच ये मैच मुंबई इंडियन्स के होम ग्राउंड वानखेड़े में होगा. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी. मुंबई इंडियन्स इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थित सुधारना चाहेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियन्स को इस मैच में शिकस्त देकर उसके समीकरण बिगाड़ना चाहेगी.

आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन बेहतर रहा है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल के इस सत्र में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच की बीच अब तक खेले गए मैचों किस टीम ने ज्यादा बाजी मारी.

आईपीएल के इतिहास पर अगर नजर डाली जाए तो मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में मुंबई इंडियन्स का पलड़ा भारी रहा है.

https://youtu.be/LMz1ROd7P7g

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 26 मैच में मुंबई इंडियन्स की टीम ने जिनमें 17 मैच मुंबई इंडियन्स ने जीती जबकि 9 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीतने में सफल रही है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच वानखेड़े में अब 10 मैच खेले गए हैं जिनमें मुंबई इंडियन्स ने 6 और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं.

https://youtu.be/27BDCwOAKwU

वहीं आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियन्स ने 7 मैचों में 4 मैच जीते हैं और अंकतालिका में 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल में अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और उसके 2 अंक हैं. 

साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में 20 अप्रैल 2008 को इन दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियन्स को शिकस्त दी थी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस मैच में मुंबई इंडियन्स के साथ प्लस प्वाइंट ये है कि जब आईपीएल 2019 में इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हुआ तो मुंबई इंडियन्स ने आरसीबी को हराया था.

 

Tags

Advertisement