मुंबई. इंडियन प्रमियर लीग 2019 में 15 अप्रैल (सोमवार) को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच जंग होगी. दोनों टीमों के बीच ये आईपीएल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपना पिछला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध जीतकर मुंबई पहुंची है. वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर मैच हार चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि जीत की एक खुराक लेने के बाद आरसीबी की टीम मुंबई इंडियन्स की कड़ी टक्कर देगी. आइए हम आपको आज खेले जाने वाले मैच की ड्रीम इलेवन के बार में बताते हैं.
यदि आप ड्रीम इलेवन चुनते हैं और गेम में इंट्रस्टेड हैं तो हमारी चुनी गई ड्रीम इलेवन से आप भी हेल्प ले सकते हैं और लाखों रुपये का ईनाम भी जीत सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी सिलेक्ट करने पड़ते हों जो मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकें जिसके आधार पर आपका ज्यादा से ज्यादा स्कोर बने.
आईपीएल में अगर मुंबई इंडियन्स की बात की जाए तो इस सत्र में टीम का प्रदर्शन अभी उस स्तर का रहा नहीं है जिस तरह के विश्वस्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन अपने घरेलू मैदान पर भी औसत रहा है.
अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियन्स की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें उसे 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियन्स की टीम अपने प्रदर्शन सुधारने की पुरजोर कोशिश करेगी.
मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2019 में अपना पहला मैच वानखेड़े में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन्स को 37 रनों से मात दी. वहीं 13 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स की टीम का मुकाबला वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स से हुआ इस मैच में मुंबई इंडियन्स को 3 विकेट से हराया,
वहीं वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स की टीम 2 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ और 10 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध मैच जीत चुकी है. आईपीएल 2019 में आज मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये पहला मुकाबला होगा.
जबकि आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही निराशाजनक रहा है. आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
ड्रीम इलेवन- रोहित शर्मा, क्वांटन डिकॉक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युवराज सिंह, एबी डिवीलियर्स (उपकप्तान) विराट कोहली, मार्क्स स्टोइनिस, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…