मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 10 अप्रैल (बुधवार) को मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियन्स के मुकाबले किंग्स इलेवन पंजाब का सफर बेहतर रहा है. मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाने वाला मैच किंग्स इलेवन के बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए खास है. क्रिस गेल इस मैच में अगर 19 रन बनाने में सफल रहे तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल में अब तक बनाए गए रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन किया है. एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 181 मैचों की 162 पारियों में 4172 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 21 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन नाबाद रहा है.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल के इतिहास में बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. गेल ने आईपीएल में अब तक 117 मैचों की 116 पारियों में 4154 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं.
अगर क्रिस गेल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 19 रन बनाने में सफल हुए तो वह इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे.
आईपीएल 2019 में क्रिस गेल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. क्रिस गेल ने आईपीएल के बारहवें सीजन में कुल मिला पांच मैच खेले हैं और जिनमें उन्होंने 160 रन बनाए हैं. आईपीएल 2019 में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन रहा है.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2019 में 6 मैचों की चार पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए हैं. इस साल आईपीएल में एमएस धोनी का अभी तक सर्वोच्च स्कोर 75 रन नाबाद रहा है.
अंकतालिका की बात की जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 6 मैच खेले हैं जिनमें चार जीते और दो हारे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब तीसरे स्थान पर मौजूद है. किंग्स इलेवन का नेट रन रेट मुंबई इंडियन्स से बेहतर है. किंग्स इलेवन पंजाब के आठ अंक हैं.
वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम ने साल 2019 के आईपीएल में पांच मैच खेले हैं. इन पांच मैचों में तीन मैच जीते और दो मैच हारे हैं. मुंबई इंडियन्स टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर हैं और उसके 6 अंक हैं.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…