Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 MI vs KXIP: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 19 रन बनाते ही क्रिस गेल तोड़ देंगे महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल रनों का रिकॉर्ड

IPL 2019 MI vs KXIP: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 19 रन बनाते ही क्रिस गेल तोड़ देंगे महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल रनों का रिकॉर्ड

IPL 2019 MI vs KXIP: आईपीएल 2019 में बुधवार को जब मुंबई इंडियन्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके सामने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड होगा. एमएस धोनी के आईपीएल रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए क्रिस गेल को महज 19 रनों की दरकार है. क्रिस गेल अगर ऐसा करने में सफल रहे तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement
Kings XI Punjab vs Mumbai Indians
  • April 10, 2019 2:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 10 अप्रैल (बुधवार) को मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियन्स के मुकाबले किंग्स इलेवन पंजाब का सफर बेहतर रहा है. मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाने वाला मैच किंग्स इलेवन के बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए खास है. क्रिस गेल इस मैच में अगर 19 रन बनाने में सफल रहे तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल में अब तक बनाए गए रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन किया है. एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 181 मैचों की 162 पारियों में 4172 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 21 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन नाबाद रहा है.

https://youtu.be/27BDCwOAKwU

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल के इतिहास में बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. गेल ने आईपीएल में अब तक 117 मैचों की 116 पारियों में 4154 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं.

अगर क्रिस गेल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 19 रन बनाने में सफल हुए तो वह इंडियन प्रीमियर लीग  में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें  नंबर पर पहुंच जाएंगे.

आईपीएल 2019 में क्रिस गेल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. क्रिस गेल ने आईपीएल के बारहवें सीजन में कुल मिला पांच मैच खेले हैं और जिनमें उन्होंने 160 रन बनाए हैं. आईपीएल 2019 में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन रहा है.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2019 में 6 मैचों की चार पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए हैं. इस साल आईपीएल में एमएस धोनी का अभी तक सर्वोच्च स्कोर 75 रन नाबाद रहा है.

https://youtu.be/Y6oXcZ86DF0

अंकतालिका की बात की जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 6 मैच खेले हैं जिनमें चार जीते और दो हारे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब तीसरे स्थान पर मौजूद है. किंग्स इलेवन का नेट रन रेट मुंबई इंडियन्स से बेहतर है. किंग्स इलेवन पंजाब के आठ अंक हैं.

वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम ने साल 2019 के आईपीएल में पांच मैच खेले हैं. इन पांच मैचों में तीन मैच जीते और दो मैच हारे हैं. मुंबई इंडियन्स टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर हैं और उसके 6 अंक हैं.

IPL 2019 MI vs KXIP: आईपीएल में 10 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर, आंकड़ों से जानिए किसने मारी बाजी

IPL 2019 MI vs KXIP Online Live Streaming: आईपीएल में 10 अप्रैल को होगा मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement