IPL 2019, MI vs CSK Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 3 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. यह मैच काफी माइन में खास है मुंबई की टीम जहां जीत की राह पर लौटना चाहेगी, वहीं चेन्नई की टीम अपने विजय रथ को बरकार रखना चाहेगी. इस मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर सभी की नजर टिकी होगी.
मुंबई. IPL 2019, MI vs CSK Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में आज बुधवार 3 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुंबई की टीम का घरेलू मैदान है, तो ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को इसका फायदा जरुर मिलेगा.
वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का ये आईपीएल सीजन धमाकेदार गुजर रहा है. चेन्नई की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि उसे इस सीजन मात देना बेहद मुश्किल है. चेन्नई की टीम तीनों डिपार्टमेंट (गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फिल्डिंग) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अगर इस मुकाबले की बात करें तो ये अहम खिलाड़ी है. जिन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. जिनमें मुंबई इंडियं के कप्तान रोहित शर्मा है.
https://youtu.be/VRmz8PiyvvI
मुंबई की टीम जरुर चाहेगी की रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करें ताकि टीम को अच्छी शुरुआत मिल सके. रोहित शर्म ने इस आईपीएल सीजन तीन मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 94 रन बनाए हैं. इसके साथ ही मुंबई को क्विंटन डी कॉक, क्विंटन डी कॉक, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
धोनी ने इस आईपीएल 3 मुकाबले खेले हैं. जिनकी दो पारियों में धोनी ने 107 रन बनाए है. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 75 नाबाद रहा है. सीएसके को शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
https://youtu.be/boHfs7nopHc
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
https://youtu.be/vDoF_QsQhEk
मुंबई इंडियंस की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह/ इशान किशन, कीरोन पोलार्ड/ बेन कटिंग, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मयंक मारकंडे, जेसन बेहरेनडॉर्फ/ मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.
https://youtu.be/vMQpb2_tnuo
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XI: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर/ मोहित शर्मा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.
https://youtu.be/ZUJI4IZQZJI