मुंबई. IPL 2019 MI vs CSK Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में आज बुधवार 3 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जमकर अभ्यास करते नजर आए.
इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक में जीत दर्ज की है. वहीं उसे दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. मुंबई अंक तालिक में सातवें नंबर पर है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस सीजन 3 मैच खेले है, जिसमें तीनों मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है.
कहां खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. यह मुंबई की टीम का यह होम ग्राउंड है. इसलिए दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है. जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स जीत की राह पर है. वहीं मुंबई पिछला मुकाबला हारने बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी.
कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से धु्आंधार प्रदर्शन होने की उम्मीद है. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबला का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देखा जा सकता है. हिंदी कॉमेन्ट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी.
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
2011 World Cup Final: जानिए, वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में क्यों हुआ था दो बार टॉस
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने और अपनी मांगें रखने के लिए सीएम आवास…
Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया…
मध्य प्रदेश के जबलपुर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक…
तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के क्षेत्र में एयरस्ट्राइक कर बहुत बड़ी…
अगर यह मैच ड्रॉ होता तो हम्पी का पांच साल का सपना टूट जाता. उन्हें…
South Africa vs Pakistan 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले…