Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 MI vs CSK: आईपीएल 2019 में आज मुंबई इंडियन्स का चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर भारी

IPL 2019 MI vs CSK: आईपीएल 2019 में आज मुंबई इंडियन्स का चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर भारी

IPL 2019 MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच वानखेड़े मुंबई में खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास जब सीएसके और मुंबई का सामना हुआ तो दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है. 3 अप्रैल (बुधवार) को खेले जाने वाले इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा सीएसके के विजय रथ को कैसे रोकते हैं.

Advertisement
IPL 2019 MI vs CSK
  • April 3, 2019 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 3 अपैल को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किेंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियन्स की टीम जब चेन्नई के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो उसका इरादा मैच जीतने का होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स की टीम ने आईपीएल 2019 में तीन मैच खेले हैं जिनमें उसे एक मैच में जीत और दो मैचों में हार मिली है. आइए हम आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैचों में अब तक किसका पलड़ा भारी रहा है.

आईपीएल में जब कभी मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला हुआ तो दोनों टीमों जोरादर टक्कर देखने को मिली है. इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स का पलड़ा भारी रहा है.

https://youtu.be/iTUbnAZWJg0

साल 2008 से शुरु हुए आईपीएल में मुंबई इंडियन्स और सीएसके के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं. इन 26 मैचों में 14 मैच मुंबई इंडियन्स ने जीते है जबकि 12 मैचों चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीतने में सफल रही.

मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई में 6 मैच खेले हैं वहीं इन दोनों टीमों के बीच मुंबई में 11 मैच खेले हैं. इसके मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किेंग्स ने न्यूट्रल मैदानों पर 9 मैचों में आमना-सामना हुआ. 

https://youtu.be/27BDCwOAKwU

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में मुंबई को लगातार 4 मैचों में हराया है. तो वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन बार हराने में सफल रही है.

साल 2018 के आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 2-2 मुकाबले खेले गए जिनमें एक मैच मुंबई इंडियन्स जीता तो वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीतने में सफल रही.

https://youtu.be/vDoF_QsQhEk

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं. सुरेश रैना ने 26 मैचों की 26 पारियों में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 699 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 6 अर्धशतक शामिल हैं.

वहीं महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 26 मैचों की 23 पारियों में 576 रन निकले हैं. जिनमें उनके 3 अर्धशतक शामिल हैं.  इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स में ऐसे 12 खिलाड़ी हैं जो दोनों टीमों के  लिए खेल चुके हैं. 

IPL 2019, MI vs CSK Preview: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज, महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा और इमरान ताहिर समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL 2019 MI vs CSK 15th Match Dream 11 Prediction: मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला आज, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

Tags

Advertisement