मुंबई. इंडियन प्रमियर लीग 2019 में 3 अपैल को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 सत्र का पन्द्रहवां मुकाबला होगा. दोनो टीमों के बीच ये मैच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि मुंबई इंडियन्स का होम ग्राउंड है. मुंबई इंडियन्स और सीएस के के बीच खेले जाने वाले इस मैच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2019 में अभी तक अजेय रही है. सीएसके आईपीएल 2019 में अपना चौथा मुकाबला खेलने उतेरेगी.
वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम का सफर आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है. मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल में अब तक तीन मैच खेले हैं जिनमें उसे महज एक मैच में जीत मिली जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है.
आईपीएल 2019 में मुंबई अपना चौथा मुकाबला खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स की टीम सीएसके को हराने की हरसंभव कोशिश करेगी. मुंबई के लिए चिंता का विषय ये है कि उनकी टीम के प्रमुख खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 में जोरदार प्रदर्शन किया है. सीएसके की टीम विजय रथ पर सवार मुंबई पहुंची है. सीएसके का इरादा अपनी जीत की लय बरकरार रखना होगा. वहीं रोहित शर्मा सीएसके को हराकर ये साबित करना चाहेंगे कि मुंबई में उन्हें हरा पाना सबके बस की बात नहीं है.
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
मुंबई इंडियन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, बेन कटिंग, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, इविन लुईस और अनमोलप्रीत सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फॉफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, फॉफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, ड्वैन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर और मोहित शर्मा
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…