मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 8 अप्रैल (सोमवार) को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का बाइसवां मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मोहाली में होगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब का अब तक का सफर शानदार रहा है. इन दोनों टीमें पांच-पांच मैच खेले हैं जिनमें तीन-तीन मैच जीतने में सफल रहीं.
अंकतालिका में सनराइडर्ज हैदराबाद तीसरे स्थान पर है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम छठे नंबर पर बरकरार है. खास बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट किंग्स इलेवन पंजाब से बेहतर है. आइए हम आप को बताते हैं कि दोनों टीमें को बची खेले जाने इस मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच?
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के ये मैच पंजाब क्रिकेट एसोशिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. ये किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकबला?
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 8 मार्च को मैच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरु होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले का लाइव प्रसारण?
किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी में कमेंट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, मंदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
IPL 2019: आईपीएल 2019 में लगातार 6 हार के बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदें खत्म
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…