मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 8 मार्च (सोमवार) को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. आईपीएल में अब तक किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच-पांच मैच खेले हैं जिनमें दोनों टीमों को तीन-तीन मैच जीतने में सफलता मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों को बीच टफ फाइट देखने को मिलेगी. दोनों टीमें अपना पांचवां मैच हार चुकी हैं. इसलिए मोहाली में जीत की पटरी पर लौटने के लिए दोनों टीमें एक दूसरे को जोरदार टक्कर देंगी. आइए हम आपको दोनों टीमें की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में पार पाना आसान नहीं होगा. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर दो मैच खेले हैं. इन दोनों मैच में किंग्स ने अपनी विरोधी टीम को मात दी है.
किंग्स इलेवन पंजाब ने साल 2019 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स को अपने घरेलू मैदान पर पटखनी दी है. 30 मार्च को मुंबई इंडियन्स को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 विकेट से रौंदा. वहीं 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी.
खास बात ये है कि दोनों टीमें अपना पांचवां मुकाबला हार चुकी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन टीम अपने विनिंग ट्रैक पर वापस आएगी. सनराइजर्स ने अपना पहला और पांचवां मैच हारा है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरे और पांचवें मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, मंदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मुजीब उर रहमान, डेविड मिलर, सैम कुरेन, सरफराज खान, मंदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरिस्टो, विजय शंकर मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.
IPL 2019: आईपीएल 2019 में लगातार 6 हार के बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदें खत्म
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…