IPL 2019 KXIP vs SRH 22nd Match Dream 11: आईपीेएल 2019 में 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी. पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हार मिली थी. वहीं अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी हारा है. इन दो हारी हुई टीमों के बीच सोमवार को मोहाली में मैच खेला जाएगा. देखने वाली बात ये होगी की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मजबूत हैदराबाद का सामना किस तरह करेगी.
मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2019 का 8 अप्रैल को बाइसवां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी. विनिंग ट्रैक पर लौटने के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीमें के बीच ये मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. अब तक कई मजबूत टीमों के मात दे चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को किस तरह चुनौती देगी ये देखने वाली बात होगी. आइए हम आपको इस मैच की ड्रीम इलेवन टीम के बारे में बताते हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को कड़ी चुनौती की सामना करना पड़ सकता है. पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर साल 2019 के आईपीएल में अब तक अजेय रही है. किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में पहले मुंबई इंडियन्स को हराया और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को मात दी.
https://youtu.be/ZBiueOO7Edc
दूसरे टीमों के मुकाबले किंग्स इलेवन पंजाब अपने घरेलू मैदान पर ज्यादा खूंखार हो जाती है. ऐसे में किसी भी टीम को उससे पार पाना आसान नहीं होता है. क्रिस गेल, डेविड मिलर सैम कुरेन और मयंक अग्रवाल किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर, जॉनी बेयरिस्टो धमाकेदार क्रिकेट खेल रहे हैं. ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल 2019 में 1-1 शतक भी लगा चुके हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा फॉर्म में हैं तो किसी भी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
https://youtu.be/1gzvOQjvt0s
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, मंदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
https://youtu.be/NNWFtcwY9h0
ड्रीम इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान) जॉनी बेयरिस्टो (विकेटकीपर), राशिद खान (उपकप्तान) सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, यूसुफ पठान, क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी.