IPL 2019 KXIP vs RCB 28th Match Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच खेला जाएगा. आर अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को विराट कोहली की आरसीबी चुनौती देने उतरेगी. आरसीबी को आईपीएल 2019 में अपनी पहली जीत का इंतजार है. दोनों टीमों के बीच ये मैच मोहाली में खेला जाएगा.
मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर शानदार रहा है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. आरसीबी की टीम इस सत्र में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. लगातार 6 मैच हार चुकी आरसीबी की टीम के लिए ये मैच जीतना ही होगा. वहीं दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2019 में अजेय रही है. आइए हम आपको आज खेले जाने वाले मुकाबले की ड्रीम इलेवन के बारे में बताते हैं.
यदि आप क्रिकेट के शौकीन हैं और ड्रीम इलेवन गेम खेलते हैं तो आप हमारी चुनी हुई ड्रीम इलेवन से हेल्प ले सकते हैं. सही ड्रीम इलेवन चुनने पर आप भी लाखों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं.
https://youtu.be/l_IoxbPyqDY
वहीं अगर दोनों टीमों के आईपीएल 2019 में प्रदर्शन की बात की जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक दमदार खेल दिखाया है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर सभी मैच जीते हैं इसके अलावा अपने घर से बाहर भी मैच जीतने में सफल हुई है.
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. आरसीबी ने 6 मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में शिकस्त खानी पड़ी है. दो मैचों को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी मुकाबलों में टीम ने आत्मसमर्पण किया है.
https://youtu.be/LMz1ROd7P7g
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, मंदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
https://www.youtube.com/watch?v=I3ZmmI-5UyI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
ड्रीम इलेवन- क्रिस गेल (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), सैम कुरेन, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, विराट कोहली, एबी डिवीलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, नवदीप सैनी