मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग की दो जुझारू टीमें किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 1 अप्रैल (सोमवार) को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में होगा. आईपीएल 2019 अब तक दोनों टीमों बड़ा कारगर प्रदर्शन किया है. किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल में तीन-तीन मुकाबले खेले हैं और उनमें से दो-दो मैच जीते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स की राह आसान नहीं होगी. पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के अपने घरेलू मैदान पर पटखनी देने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के हौसले बुलंद हैं. इसके बावजूद सितारों से लैस दोनों टीमों में क्रिस गेल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे क्रिकेटर हैं जो मैच का रुख पलटने की कुव्वत रखते हैं.
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने आईपीएल 2019 में धमाकेदार शुरुआत की है. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के बारहवें सीजन में तीन मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिस गेल तीन मैच में अब तक 139 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगर क्रिस गेल का बल्ला चला तो फिर दिल्ली कैपिटल्स की राह आसान नहीं होगी.
केएल राहुल
शुरुआती मैचों में केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया. लेकिन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जिस तरह उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार कर बल्लेाबाजी उसे देख कर लगता है कि वह भी फॉर्म में आग गए हैं. बीते साल 2018 के आईपीएल केएल राहुल ने मोहाली में ही आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. वह तीन मैचों अब तक 76 रन बना चुके हैं.
डेविड मिलर
किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर जब फॉर्म में होते हैं तो वह एक अलग दर्जे की क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. आईपीएल 2019 में डेविड मिलर का प्रदर्शन ठीक रहा है. मिलर ने तीन मैचों में अपनी टीम के लिए 74 रन बनाए हैं. मिलर जिस तरह से अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. दिल्ली कैपिटल्स को मिलर से पार पाना आसान नहीं होगा.
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत का इन दिनों धुआंधार फॉर्म जारी है. आईपीएल 2019 में ऋषभ पंत तीन मैचों में 114 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से वह आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उन्होंने आतिशी पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को उनसे सावधान रहना होगा.
पृथ्वी शॉ
आईपीएल की शुरुआत में पृथ्वी शॉ उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं. लेकिन 30 मार्च को दिल्ली में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 99 रनों की पारी खेलकर विरोधी टीमों को चेतावनी दी. पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2019 में अपनी टीम की तरफ से 130 रन बनाए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पृथ्वी शॉ गेंदबाजों के लिए सिर दर्द बन सकते हैं.
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…