IPL 2019 KXIP vs DC Preview: आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग, क्रिस गेल, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL 2019 KXIP vs DC Preview: आईपीएल 2019 में 1 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. ये मैच मोहाली में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैच में क्रिस गेल, ऋषभ पंत, शिखर धवन, डेविड मिलर, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों की धुआंधार बैटिंग देखने के मिल सकती है. आईपीएल में दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच खेले हैं जिनमें दोनों टीमों को दो-दो मैचों में जीत मिली है.

Advertisement
IPL 2019 KXIP vs DC Preview: आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग, क्रिस गेल, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Aanchal Pandey

  • April 1, 2019 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग की दो जुझारू टीमें किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 1 अप्रैल (सोमवार) को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में होगा. आईपीएल 2019 अब तक दोनों टीमों बड़ा कारगर प्रदर्शन किया है. किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल में तीन-तीन मुकाबले खेले हैं और उनमें से दो-दो मैच जीते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स की राह आसान नहीं होगी. पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के अपने घरेलू मैदान पर पटखनी देने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के हौसले बुलंद हैं. इसके बावजूद सितारों से लैस दोनों टीमों में क्रिस गेल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे क्रिकेटर हैं जो मैच का रुख पलटने की कुव्वत रखते हैं.

क्रिस गेल

क्रिस गेल ने आईपीएल 2019 में धमाकेदार शुरुआत की है. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के बारहवें सीजन में तीन मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिस गेल तीन मैच में अब तक 139 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगर क्रिस गेल का बल्ला चला तो फिर दिल्ली कैपिटल्स की राह आसान नहीं होगी.

https://youtu.be/hLTt7Vvubas

केएल राहुल

शुरुआती मैचों में केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया. लेकिन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जिस तरह उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार कर बल्लेाबाजी उसे देख कर लगता है कि वह भी फॉर्म में आग गए हैं. बीते साल 2018 के आईपीएल केएल राहुल ने मोहाली में ही आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. वह तीन मैचों अब तक 76 रन बना चुके हैं.

डेविड मिलर

किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर जब फॉर्म में होते हैं तो वह एक अलग दर्जे की क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. आईपीएल 2019 में डेविड मिलर का प्रदर्शन ठीक रहा है. मिलर ने तीन मैचों में अपनी टीम के लिए 74 रन बनाए हैं. मिलर जिस तरह से अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. दिल्ली कैपिटल्स को मिलर से पार पाना आसान नहीं होगा.

https://youtu.be/cJ9nvsxcor0

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत का इन दिनों धुआंधार फॉर्म जारी है. आईपीएल 2019 में ऋषभ पंत तीन मैचों में 114 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से वह आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उन्होंने आतिशी पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को उनसे सावधान रहना होगा.

https://youtu.be/ibSWM15Doic

पृथ्वी शॉ

आईपीएल की शुरुआत में पृथ्वी शॉ उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं. लेकिन 30 मार्च को दिल्ली में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 99 रनों की पारी खेलकर विरोधी टीमों को चेतावनी दी. पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2019 में अपनी टीम की तरफ से 130 रन बनाए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पृथ्वी शॉ गेंदबाजों के लिए सिर दर्द बन सकते हैं.

IPL 2019 KXIP vs DC 13th Match Playing XI Prediction: आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का मुकबला, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2019 KXIP vs DC 13th Match Dream 11 Prediction: आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की भिडंत आज, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

Tags

Advertisement