मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 5 मई (रविवार) को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का 54वां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों का आईपीएल 2019 का ये अंतिम मैच है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. अपने घरेलू मैदान पर खेल रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ये मैच जीतकर सीएसके के खिलाफ पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध अपना विजयी अभियान जारी रखने के इरादे से उतरेगी. 6 अप्रैल को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हराया था. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मुकाबला?
किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैदान किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच?
किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच 5 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 4 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनल पर देखा जा सकता है. यदि आप इस मैच की हिंदी में कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, मंदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…