IPL 2019 KXIP vs CSK 55th Match Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में रविवार (5 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 55वां मैच होगा. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सीएसके के खिलाफ 6 अप्रैल को मिली हार का बदला लेना चाहेगी. दोनों टीमों का आईपीएल 2019 में ये आखिरी मुकाबला है. सीएसके की टीम पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी है.
मोहाली. IPL 2019 KXIP vs CSK 55th Match Dream 11 Prediction इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में रविवार (5 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब और चन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये मैच काफी अहम है. प्लेऑफ से बाहर हो चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अगर ये मैच जीतती है तो अंकतालिका में उसकी स्थिति बेहतर हो जाएगी. मौजूदा समय में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. इसके अलावा इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के पास मौका है कि वह अपने घरेलू मैदान पर सीएसके की टीम को हराकर पिछली हार का बदला चुकता करे. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में जोरदार मुकाबला होगा. आइए हम आपको दोनों टीमों की ड्रीम इलेवन के बारे में बताते हैं.
ड्रीम इलेवन एक गेम है जिसे हर कोई शरीक सकता है. इस खेल में शामिल होने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप इस गेम में शामिल हो सकते हैं. ड्रीम इलेवन में आपको दोनों टीमों में से 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं जो मैच के दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करें जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट बनें.
ड्रीम इलेवन चुनते समय ये सावधानी बरतनी पड़ती है कि आप किसी एक टीम से 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं सिलेक्ट कर सकते.इसके अलावा दोंनों टीमों में से एक ही विकेटकीपर लिया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स और बॉलर्स का भी सही अनुपात में चुनना पड़ता है.
अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो आप लाखों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं. ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इसके लिए आप हमारे द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी हेल्प ले सकते हैं.
https://youtu.be/GyDoDCYcL1o
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, मंदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
https://youtu.be/kaevEQGzVCc
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
ड्रीम इलेवन- क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सैम कुरेन (कप्तान) मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर) सुरेश रैना, अंबाती रायडू, फॉफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर (उपकप्तान) दीपक चाहर