मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज शनिवार 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल बारहवें सीजन का ये अट्ठाइसवां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. आईपीएल में जहां किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन अच्छा रहा है वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम को अभी पहली जीत का इंतजार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2019 में 6 मैच खेले और उसे सभी मैचों में शिकस्त खानी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अपेक्षा किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अब तक इस सत्र में 6 मैच खेले हैं जिनमें उसे 4 मैचों में जीत मिली है. किंग्स इलेवन पंजाब ने 2019 आईपीएल में अब तक अपने घरेलू मैदान पर 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है.
कहां खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मुकाबला?
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएल बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बीच आईपीएल मैच?
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मुकाबला 13 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोनों टीमों के बीच ये शाम 8 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
किस चैनल पर देखा जा सकता है किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी कमेन्ट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, मंदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…