IPL 2019 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में जब कभी कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ तो केकेआर की टीम आरसीबी पर भारी पड़ा. आईपीएल 2019 में इन दोनों के बीच बैंगलोर में एक मैच खेला गया उसमें भी केकेआर ने बाजी मारी. 19 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन पर दोनों टीमें एक बार फिर भिडेंगी. इस मैच में विराट कोहली की आरसीबी अपनी पिछली हार का बदल चुकाने के इरादे से उतरेगी. वहीं केकेआर की टीम बैंगलोर को इस मैच में हरा ये साबित करना चाहेगी कि उन्हें उनके होम ग्राउंड पर हराना किसी टीम के लिए इतना आसान नहीं है.
कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 19 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. इस मैच में दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइर्स की टीम आरसीबी पर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम केकेआर के खिलाफ अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में 2019 में शानदार शुरुआत करने के बावजूद टेबल पॉइंट में काफी नीचे है. वहीं आईपीएल की इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता में खेला जाना वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा. आइए हम आपको दोनों टीमों के बीच खेले गए अब आईपीएल मुकाबलों के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास इस बात का गवाह है कि आईपीएल में जब कभी कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला हुआ तो उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आरसीबी पर भारी पड़ी है.
https://youtu.be/0yfsqBHA6g8
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं. इन 24 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 15 मैच जीतने में सफल रही. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 9 मैच जीते हैं.
https://youtu.be/R7-FDC8KjHc
कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड पर भी रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन पर 9 आईपीएल मुकाबले खेले गए इनमें 6 मैच केकेआर ने जीते जबकि 3 मैच आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही.
https://youtu.be/LMz1ROd7P7g
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हम ग्राउंड पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा रहा है. बैंगलोर में दोनों टीमें के बीच कुल 11 मैच खेले गए जिनमें 7 कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते जबकि 4 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीतने में कामयाब रही.
https://youtu.be/CkZupTggFM0
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कहोली सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं उन्होंने अपनी टीम की ओर से केकेआर विरुद्ध 574 रन बनाए हैं. जबकि केकेआर की तरफ से आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज आंद्र रसेल हैं उन्होंने 227 रन बनाए हैं.
https://youtu.be/1D5WywrmQ0U
बॉलिंग की अगर बात की जाए को रॉयल चैलेंजर्स की ओर से केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरैन ने आरसीबी के विरुद्ध 15 विकेट झटके हैं.