कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 19 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. इस मैच में दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइर्स की टीम आरसीबी पर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम केकेआर के खिलाफ अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में 2019 में शानदार शुरुआत करने के बावजूद टेबल पॉइंट में काफी नीचे है. वहीं आईपीएल की इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता में खेला जाना वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा. आइए हम आपको दोनों टीमों के बीच खेले गए अब आईपीएल मुकाबलों के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास इस बात का गवाह है कि आईपीएल में जब कभी कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला हुआ तो उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आरसीबी पर भारी पड़ी है.
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं. इन 24 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 15 मैच जीतने में सफल रही. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 9 मैच जीते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड पर भी रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन पर 9 आईपीएल मुकाबले खेले गए इनमें 6 मैच केकेआर ने जीते जबकि 3 मैच आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हम ग्राउंड पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा रहा है. बैंगलोर में दोनों टीमें के बीच कुल 11 मैच खेले गए जिनमें 7 कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते जबकि 4 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीतने में कामयाब रही.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कहोली सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं उन्होंने अपनी टीम की ओर से केकेआर विरुद्ध 574 रन बनाए हैं. जबकि केकेआर की तरफ से आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज आंद्र रसेल हैं उन्होंने 227 रन बनाए हैं.
बॉलिंग की अगर बात की जाए को रॉयल चैलेंजर्स की ओर से केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरैन ने आरसीबी के विरुद्ध 15 विकेट झटके हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…