Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019, KKR vs KXIP: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्रिस गेल तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का यह रिकॉर्ड

IPL 2019, KKR vs KXIP: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्रिस गेल तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का यह रिकॉर्ड

IPL 2019, KKR vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है. IPL 2019 का यह छठा मुकाबला है. इस मुकाबले में क्रिस गेल टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के आईपीएल में बनाए गए एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Advertisement
Virender Sehwag record can break Chris Gayle
  • March 27, 2019 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. IPL 2019, KKR vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानि 27 मार्च बुधवार को कोलकाता के स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) का छठा मुकाबला होने वाला है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens) में खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. दोनों ही टीमें ने अपना पहला मुकाबला जीता है. आत्मविश्वास से भरपूर दोनों टीमें अब इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी.

इस मैच में पंजाब की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के आईपीएल में बनाए गए एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. दरअसल, क्रिस गेल कोलाकाता के खिलाफ आज के मैच में अगर तीन चौक्के लगा देते हैं तो वह आईपीएल में सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सहवाग से उपर के नंबर पर आ जाएंगे.

https://youtu.be/MmI4WZanWx4

बता दें कि आईपीएल में वीरेंद्र सहवाग ने 104 मैच खेलते हुए 334 चौके लगाए हैं. सहवाग आईपीएल में सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10 वें नंबर पर हैं. वहीं इनसे नीचे क्रिस गेल हैं जिन्होंने आईपीएल में 113 मैचों में खेलते हुए 332 चौके लगाए हैं. अब गेल कोलकाता के खिलाफ महज तीन चौके लगाते ही सहवाग से आगे निकल जाएंगे.

https://youtu.be/yQEm-C3Udkc

अगर आईपीएल में अब तक सबसे अधिक चौकों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर गौतम गंभीर का नाम है. गंभीर ने आईपीएल में 154 मैच खेलते हुए 491 चौके लगाए हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, धवन के नाम 178 मैचों में खेलते हुए 471 चौके हैं.

https://youtu.be/7gj5NgEEp4Q

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट खेले हैं. वहीं खेल ने वेस्टइंडीज टीम के लिए 289 वनडे मुकाबले खेले हैं. वहीं खेल वेस्टइंडीज के लिए 58 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वहीं गेल कुल 372 टी-20 मैच खेल चुके हैं. गेल दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. जब वो मैदान पर होते हैं तो बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके सामने आने से घबराता है. तब गेल का तूफान चलता है दर्शकों को सिर्फ चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है.

https://youtu.be/rmoUECqHMd8

IPL 2019 KKR vs KXIP, 6th Match Dream 11 Perdiction: आज होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

IPL 2019, RR vs KXIP Preview: राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

Tags

Advertisement