कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 14 अप्रैल को आईपीएल की दो बेहद शक्तिशाली टीमों में मुकाबला होगा. ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. आईपीएल 2019 का ये उन्तीसवां मैच होगा. आईपीएल में हर बार की तरह इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा कायम है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा है. रविवार को खेले जाने वाले मैच में देखना दिलचस्प होगा कि ईडन गार्डन पर बादशाह कौन है. वैसे अगर देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीएसके को मनोवैज्ञानिक बढ़त कायम है. आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा चुकी है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन के मैदान पर मैच खेला जाएगा. ईडन गार्डन केकेआर का होम ग्राउंड है. कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होगा.
कब खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 10 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि केकेआर और सीएसके के बीच ये मैच काफी रोमांचक होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी कमेन्ट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरैन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फॉफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…