IPL 2019 Final MI vs CSK Video: 12 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने चेन्नई को हराकर हराकर रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता. आखिरी ओवर की गेंद पर जो कुछ हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हैदराबाद. IPL 2019 Final MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास के पहले कप्तान है जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस फाइनल मैच से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 3-3 बार आईपीएल फाइनल खिताब जीता था. फाइल मैच में मुंबई ने सीएसके को 1 रन से मात दी.
आईपीएल के इस फाइनल मुकाबले में मंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्वांटन डि कॉक और रोहित शर्मा ने तेज तर्रार शुरुआत की. इन दोनों बल्लोबाजों दीपक चाहर के एक ओवर 20 रन ठोंक दिए. डि कॉक और रोहित की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा कि मुंबई इंडियंस की टीम सीएसके के आगे विशाल स्कोर खड़ा करेगी.
What a last delivery #malinga pic.twitter.com/hytip9sPe9
— Abhishek Yadav (@Abhishe61369087) May 12, 2019
जब रोहित शर्मा और क्वाटंन डिकॉक आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी अपनी सूझबूझ का परिचय और हरभजन सिंह को मोर्च पर लगाया. इस ओवर में हरभजन सिंह ने 7 दिए. इसके बाद पांचवां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर ने क्वांटन डिकॉक को चलता किया. इसके बाद छठे ओवर में दीपक चाहर ने रोहित शर्मा की विकेट झटककर मैच में सीएसके की वापसी कराई.
What a final match!
One of the best cricket matches I have seen is today's match. Both teams played well but Mumbai won. Congratulations @mipaltan.#Malinga you beauty.
#MIvCSK #IPL2019Final pic.twitter.com/BXLm4aKpEL— Kabir Ahmed (@kabirahmeddm) May 12, 2019
इसके बाद मध्यक्रम में मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. कीरेन पोलार्ड ने आक्रामक पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 41 रन बनाए. उनके अलावा ईशान किशन ने 23 रनों की पारी खेली. इस मैच में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या से बहुत उम्मीदें थी लेकिन क्रुणाल 7 रन ही बना सके. वहीं हार्दिक भी ज्यादा सफल नहीं हुए 16 रन बनाकर आउट हुए.
Unprecedented scenes from Hyderabad as @mipaltan became #VIVOIPL champs for the 4⃣th time!
Lasith Malinga showing his true class in the last over 😎#MIvCSK pic.twitter.com/ZzVK0KHx5O
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
इस प्रकार मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रनी ही बना पाई.
Suberb work #malinga
and Congratulations #MI pic.twitter.com/gZyl2niD0Q— J.Nipun Rupasingha (@jeewanthanipun2) May 13, 2019
That's how you react when your favourites win the @IPL
Pure emotions.😘😘
Thank you @mipaltan for bringing this joy.The last person dancing and shouting "Malinga Bowled…Malinga Bowled" is my Dad❤#MumbaiIndians #mumbaiindiansvideo#malinga pic.twitter.com/Vw1P8tFwiu— Priyam Keshari (@priyamvanga) May 13, 2019
आखिरी ओवर में दिखा लसिथ मलिंगा का कमाल है: जहां चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लसिथ मलिंगा रन बटोरने के लिए सही साबित हुए थे, वहीं अंतिम ओवर में उन्होंने सीएसके के मुंह से जीत छीन ली. 20वें ओवर में पहली गेंद पर वॉटसन ने एक रन लिया था और फिर रविंद्र जड़ेजा ने दूसरी गेंद पर कट निकालते हुए फिर से वॉटसन को मौका दिया. अब मुंबई की सांसे थम रही थीं, जीत के लिए दोनों टीमों आगे बढ़ रही थीं, वहीं वॉटसन ने अपने बल्ले से गेंद को जैसे ही निकाला तो वह क्रुणाल पांड्या के हाथों में गई और फिर पांड्या ने डी कॉक की तरफ गेंद फेंकी और फिर वॉटसन रन आउट हुए. अब 2 गेंदों में 4 रन जीत के लिए चाहिए थे चेन्नई के क्रीज पर थे शार्दुल ठाकुर, पांचवी गेंद पर शार्दुल ने दो रन लिए. एक बार फिर से मैच में रोमांचक पल आया और अंतिम गेंद मलिंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट करके मुंबई इंडियंस की झोली में डाल दी.
https://youtu.be/ZuyaE8HJLno