हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का फाइनल मैच 12 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मुंबई इंडियंस की टीम पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंची है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देकर फाइनल में दस्तक दी है. आंकड़ों पर गौर करें तो आईपीएल के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर मुंबई इंडियंस की टीम भारी पड़ी है. अब तक दोनों टीमों के बीच तीन बार आईपीएल का फाइनल खेला गया है जिनमें मुंबई इंडियंस ने दो बार खिताब जीता है. जबकि एक बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल फाइनल में सफल रही है.
हैदराबाद दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल ग्राउंड है. इसलिए दोनों ही टीमों पर फाइनल मैच जीतने का दबाव होगा. यह पहली बार होगा जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद में आईपीएल का फाइनल मैच खेलेंगे. पिछले कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला जोरदार होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2019 का फाइनल मैच?
मंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये न्यूट्रल ग्राउंड है. इस लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव होगा.
कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2019 फाइनल मैच?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला 12 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा कर साल 2010 और 2011 का इतिहास दोहराना चाहेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनल पर देखा जा सकता है. यदि आप इस मैच की हिंदी में कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…