Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजता है महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, रोहित शर्मा भी कम नहीं, देखें रिकॉर्ड

IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजता है महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, रोहित शर्मा भी कम नहीं, देखें रिकॉर्ड

IPL 2019 Final MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 फाइनल मुकाबला 12 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये खिताबी मुकाबला दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें चौथी पर आईपीएल का खिताब जीतने के लिए एक दूसरे को जोरदार टक्कर देंगी. आईपीएल फाइनल मैच में जब कभी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला हुआ तो सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बैटिंग की है. आईपीएल 2019 के फाइनल में देखना होगा कि इस बार एमएस धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ किस तरह का रुख अख्तियार करेंगे.

Advertisement
IPL 2019 Final MI vs CSK
  • May 12, 2019 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का खिताबी मुकाबला 12 मई (रविवार) को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस फाइनल मुकाबले को जीतने वाली टीम चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतेगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 3-3 बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इससे पहले तीन बार फाइनल में भिड़ चुके हैं.

ये चौथी बार है जब आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी. इंडियन प्रीमियर लीग में जब कभी फाइनल मुकाबला हुआ तो उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जबरदस्त बैटिंग की है. वह फाइनल मैच में अकेले मुंबई इंडियंस पर भारी पड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी फाइनल मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली है. आइए हम आपको मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक खेले गए आईपीएल फाइनल मैचों में कप्तानों के प्रदर्शन के बारे में बताते हैं.

https://youtu.be/oe-7X7SZFnY

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला आईपीएल फाइनल मैच साल 2010 में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट पर 168 रन बनाए. मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी ने 15 गेंदों पर उपयोग 22 रनों की पारी खेली.

बाद में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 48 रन बनाए. सीएसके ने ये मैच 22 रनों से जीता. जाहिर है इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बनाए गए 22 निर्णायक साबित हुए.

https://youtu.be/2s6UBOTbbtI

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दूसरा फाइनल मुकाबला साल 2013 में हुआ. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला गया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट 148 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस फाइनल मुकाबले में महज 2 रन ही बना सके.

https://youtu.be/-bm1oIu5nqc

जीतने के लिए उतरी सीएसके की टीम इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी. इस फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 45 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जिता नहीं पाए. मुंबई ने इस खिताबी मुकाबले को 23 रनों जीता.

https://youtu.be/mOlb9AiHDjI

24 मई 2015 को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आईपीएल के फाइनल मैच में कोलकाता में आमने-सामने हुईं. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट 202 रन बनाए. इस मैच खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर 50 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम फाइनल मैच में निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बना सकी. मुंबई इंडियंस ने ये फाइनल मैच 41 रनों से जीता. महेंद्र सिंह धोनी ने 13 गेदों पर 18 रन बनाए.

https://youtu.be/-bm1oIu5nqc

इस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक मुबंई इंडियंस के खिलाफ 3 मैच खेले हैं जिनमें वह 103 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 80 गेंदें को सामना किया है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 52 रन बना चुके हैं. रोहित ने ये रन 31 गेंदों पर बनाए हैं.

IPL 2019 Final MI vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तोड़ सकते हैं एबी डिवीलियर्स का ये बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2019 Final MI vs CSK: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए लकी है 12 मई, फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कैसे देंगे चुनौती

 

 

Tags

Advertisement