Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 Final MI vs CSK Highlights: मुंबई इंडियंस ने जीता आईपीएल 12 का खिताब, चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से दी मात

IPL 2019 Final MI vs CSK Highlights: मुंबई इंडियंस ने जीता आईपीएल 12 का खिताब, चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से दी मात

IPL 2019 Final MI vs CSK Highlights: आईपीएल-12 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर दिया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल मैच में आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई ने यह मैच अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 150 रनों का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शेन वाटसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को फाइनल मुकाबले में जीत नहीं दिला सके.

Advertisement
  • May 12, 2019 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. IPL 2019 Final MI vs CSK Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से शिकस्त दी और आईपीएल 12 का खिताब अपने नाम किया. आईपीएल 12 का फाइनल मैच हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पहली पारी में 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 149 रन बनाए. 150 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट खो बैठी और फाइनल मुकाबला एक रन से हार गई.

मुंबई इंडियंस की ओर से केरन पोलार्ड ने 25 गेंद पर 41 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा क्विन्टन डी कोक ने 29 और इशान किशन ने 23 रन बनाए. वहीं चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ओपनर शेन वाटसन ने 59 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी सीएसके को फाइनल में जीत नहीं दिला पाई. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

ये थी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.

IPL 2019 Final MI vs CSK Highlights:

Tags

Advertisement