विशाखापट्टनम. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 8 मई (बुधवार) को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच कि विजेता टीम का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से 10 मई को होगा. दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी. इस एलिमिनेटर मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें जी तोड़ कोशिश करेंगीं. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. जो टीम इस मैच को जीतेगी वह आगे बढ़ेगी और जो हारेगी वह यहीं से बाहर हो जाएगी.
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होगा. ये दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल ग्राउंड है. विशाखापट्टनम के इस मैदान को बड़े-बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले का प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 एलिमिनेटर मुकाबला?
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 का एलिमिनेटर मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के लिए ये न्यूट्रल ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 का एलिमिनेटर मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 का एलिमिनेटर मैच 8 मई को खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच ये करो या मरो वाला मैच है. इसलिए इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण?
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनल पर देखा जा सकता है. अगर आप इस मैच की हिंदी कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
आजकल की तेज़-तर्रार जिंदगी में हर व्यक्ति कई कामों में उलझा हुआ है। इससे हमारी…
रुद्राक्ष को भारतीय परंपरा में अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना गया है। इसे भगवान शिव…
दिल्ली सरकार ने रविवार को बुजुर्गों के लिए पेंशन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…
आजकल खाने-पीने की अधिकतर चीजों में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन,…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो…