विशाखापट्टनम. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 8 मई (बुधवार) को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जो टीम इस मुकाबले में विजयी होगी उसका सामना 10 मई को दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना धुआंधार प्रदर्शन जारी रखते हुए इस मैच में सनराइजर्स को मात देने उतरेगी. वहीं किस्मत के सहारे अंतिम चार में पहुंची सनराइजर्स की टीम इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को सबक सिखाना चाहेगी. विशाखापट्टनम में पूर्व में वैसे भी बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं. इसलिए इस मुकाबले में अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकता है. ये मैदान दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल है. आइए हम आपको इस एलिमिनेटर मैच की ड्रीम इलेवन के बारे में बताते हैं.
ड्रीम इलेवन एक गेम है जिसे हर कोई शरीक हो सकता है. आप अपने स्मार्टफोन में ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड कर इस खेल में भाग ले सकते हैं. ड्रीम इलेवन में आपको दोनों टीमों में से 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं जो मैच के दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करें जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट बन सकें.
ड्रीम इलेवन सिेलेक्ट करते वक्त कुछ सावधानी बरतनी पड़ती है. ड्रीम इलेवन चुनते वक्त आप किसी एक टीम से 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं सिलेक्ट कर सकते. इसके अलावा दोनों टीमों में से केवल एक ही विकेटकीपर का चयन किया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स और बॉलर्स को भी सही अनुपात में सिलेक्ट करना पड़ता है.
अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया तो आप लाखों रुपये का ईनाम भी जीत सकते हैं. ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है. इसके लिए आप हमारे द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी मदद ले सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक
ड्रीम इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, कॉलिन इंग्राम, संदीप लमिछाने, ट्रेंट बोल्ट, मनीष पांडे, केन विलियमसन (उपकप्तान), मार्टिन गुप्टिल, विजय शंकर, राशिद खान, खलील अहमद
कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन…
पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 27 करोड़ रुपये…
पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी…
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान से 'समाजवादी'…
दर्श अमावस्या पर विशेष रूप से पितरों के तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं।…