IPL 2019 DC vs SRH 16th Match Playing 11 Prediction: आईपीएल में 4 अप्रैल (गुरुवार) को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच खेले जाने वाले इस मैच में जोरदार मुकबला होने की उम्मीद है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्ज हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 सत्र का सोलहवां मैच होगा. फिरोजशाह कोटला में खेले जाने वाले इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकती नजर आएगी. सनराइजर्स हैदराबाद दो मैचों को लगातार जीतकर दिल्ली पहुंची है. वहीं अपना पिछला मुकाबला हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी. आइए हम आपको इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
जहां तक दिल्ली कैपिटल्स की बात है तो उसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2019 में बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है. सनराइर्जस ने अब तक विभिन्न टीमों के खिलाफ तीन मुकाबले खेले हैं और इनमें से दो मैच जीते और एक हारा है.
https://youtu.be/1gzvOQjvt0s
सनराइजर्स हैदराबाद के धुआंधार बल्लेबाज डेविड वार्नर शानदार फॉर्म में हैं. वह आईपीएल 2019 में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक सहित सबसे ज्यादा 254 रन बना चुके हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की राह आसान नहीं होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन अपने होम ग्राउंड पर भी बहुत खास नहीं रहा है. दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला पर अब तक दो मैच खेले हैं जिनमें एक हारा और टाई रहा जिसका फैसला सुपर के जरिए हुआ जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीतने में सफल रही.
https://youtu.be/ozL1nbkGaHI
अपने होम ग्राउंड से बाहर सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला है जिसमेंस सनराइजर्स को हार मिली थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउंड से बाहर दो मैच खेले हैं जिनमें उसे एक में जीत और एक में हार मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा. कोलिन इंग्राम. क्रिस मौरिस.
https://youtu.be/8noj1aOjlX4
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलवेन- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इंग्राम, कीमो पॉल, हर्षल पटेल, क्रिस मौरिस, अमित मिश्रा, संदीप लाछिमाने और कागिसो रबाडा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
https://youtu.be/M4naU3XBe4o
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, यूसुफ पठान, विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, और सिद्धार्थ कौल.