IPL 2019 DC vs RR Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा. राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतकर कुछ ऐसे समीकरण बनाना चाहेगी ताकि उसकी उम्मीदें प्लेऑफ में पहुंचने की बनी रहीं. दोनों टीमों का ये आईपीएल 2019 में ये आखिरी मैच है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा ये आईपीएल 2019 का 53वां मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंच चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम टेबल पॉइंट में पहला स्थान हासिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में हराना होगा. वहीं दूसरी तरफ 2019 से करीब बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी.
राजस्थान रॉयल्स का इस प्रदर्शन आईपीएल के बारहवें सत्र में निराशाजनक रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिनमें 5 मैच जीते और 7 मैच हारे हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों मे 8 जीते और पांच हारे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
https://youtu.be/0XTOxsDyFWI
कहां खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मुकाबला?
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स बीच ये मैच दिल्ल के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. ये दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी विजयी अभियान जारी रखने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच 4 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनल पर देखा जा सकता है. यदि आप इस मैच की हिंदी कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
https://youtu.be/0XTOxsDyFWI
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा.
https://youtu.be/Iqb6SrHqB_A
राजस्थान रॉयल्स की टीम- स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिड़ला, जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, लियम लिविंगस्टोन, महिलपाल लोमरोर, सुधेसन मिधुन, रियान प्राग, शुभम रंजने, संजू सैमसन, शशांक सिंह, ईश सोढ़ी, बेन स्टोक्स, ओशाने थॉमस, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा.