नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) में आज गुरुवार (18 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का चौंतीसवां मैचा होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी हार का बदला चुकाने के इरादे से उतरेगी. इससे पहले जब दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला तो उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मुंबई इंडियंस को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सत्र में 8 मैच खेले जिनमें 5 जीते और तीन हारे हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी इतने ही मुकाबलों में 5 मैच जीते और 3 मैच हारे हैं. आइए हम आज खेले जाने वाले मैच की ड्रीम इलेवन के बारे में बताते हैं.
यदि आप ड्रीम इलेवन गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप अपने स्मार्टफोन पर ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड कर इस खेल में शामिल हो सकते हैं. आपको करना ये है कि दोनों टीमें से ऐसे खिलाड़ी सिलेक्ट करने हैं जो मैच में परफॉर्मेंस कर सकें जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट बनें.
यदि आपके द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन टीम में शामिल खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो आप लाखों रुपये का ईनाम भी जीत सकते हैं. इसलिए आप हमारे द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी हेल्प ले सकते हैं.
ड्रीम इलेवन चुनते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती हैं मिसाल को तौर पर आप दोनों टीमों में से एक विकेटकीपर को ही अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा एक टीम से आप 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा. कोलिन इंग्राम. क्रिस मौरिस.
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
ड्रीम इलेवन- कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, क्रिस मौरिस, कोलिन इंग्राम, हार्दिक पांड्या (कप्तान) कीरोन पोलार्ड (उपकप्तान) रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युवराज सिंह, लसिथ मलिंगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…