नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है. इस दौरान विभिन्न टीमों के बीच आठ मैच खेले गए. 30 मार्च को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 10वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा. ये मैदान दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड हैं. दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर काफी सशक्त मानी जाती है. साल 2019 के आईपीएल में दिल्ली की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो विरोधी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होगा. आइए हम आपको बताते हैं दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं
आज होने वाले इस मुकाबले में से पहले अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2019 में शानदार शुरुआत की है. केकेआर की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और वह दोनों मैचों में विजयी रही है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी आईपीएल में 2 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार मिली है.
कहां खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 10वां मुकाबला फिरोजशाह कोटला मैदान दिल्ली में खेला जाएगा. ये दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार 30 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरु होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी कमेंट्री सुनने के लिए आप स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…
NDA में एक नए दल की एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है…
मुंबई के मलाड इलाके से एक अजीब घटना सामने आई है. वहीं यहां 3 जनवरी…
अगर आप बाइक के शौकीन हैं. दो पहियों पर लंबी यात्राएं कठिन होती हैं। तो…
Delhi CM Residence Allotment: दिल्ली सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दूसरी बार…
कुछ महिलाएं महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें…