चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) में 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होगा. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके की टीम ये मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान पर मिली पिछली हार का बदला चुकाने उतरेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2019 में बहुत ही शानदार शुरुआत की. यही कारण है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है. सनराइजर्स ने आईपीएल 2019 में 9 मैच खेले जिनमें 5 जीते और 4 हारे हैं.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद से बेहतर रहा है. सनराइडर्स की टीम ने 10 मैचों में 7 जीते और तीन हारे हैं. प्वाइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 14 अंको के साथ सबसे आगे है. पिछला मुकाबला दोनों टीमों के बीच हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में सीएसके की टीम ने सनराइजर्स पर एकतरफा जीत हासिल की थी. आइए हम आपको बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच ये आईपीएल मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैदान चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है. दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है.
कब खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरु होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि सनराइजर्स की टीम सीएसके खिलाफ पिछला हिसाब चुकाने उतरेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. यदि आप इस मैच की हिंदी में कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फॉफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…