हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग बारहवें सीजन का बारहवां मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. सीएसके और राजस्थान रायल्स के बीच ये मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2019 में अभी तक अजेय रही है. राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के मैदान पर किस तरह की चुनौती देगी ये देखने वाली बात होगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में दो मैच खेले हैं जिनमें उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में महेंद्र सिेंह धोनी, शेन वॉटसन, जोस बटलर सहित कई खिलाड़ी पूरा जोर लगाते नजर आएंगे.
जहां तक चेन्नई सुपरकिंग्स की बात है तो आईपीएल 2019 में उसका दबदबा कायम है. सीएसके की टीम ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में दो मैच खेले और दोनों में शानदार जीत दर्ज की. आईपीएल में अपनी पहली जीत की तलाश में राजस्थान चेन्नई सुपर किंग्स का किस तरह मुकाबला करेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपनी कप्तानी और बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. धोनी का बल्ला जिस दिन चलता है उस दिन उनके आगे दुनिया का सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाज बौना साबित हो जाता है. धोनी आईपीएल में दो मैचों की एक पारी में 32 रन बनाए हैं.
शेन वॉटसन
चेन्नई सुपर किंग्स की दूसरे मैच जिताऊ बल्लेबाज शेन वॉटसन माने जाते हैं. शेन वॉटसन ने दो मैचों की दोनों परियों में 44 रन बना चुके हैं. पहले आरसीबी के खिलाफ वह पहले मैच में खाता नहीं खोल पाए. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने धुआंधार बैटिंग करते हुए उन्होंने 44 रन बनाए. वॉटसन को इस मैच में प्लेयर ऑफ मैच रहे.
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम खिलाड़ी जोस बटलर माने जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच जीतेगी या हारेगी ये ज्यादातर जोस बटलर की बैटिंग पर निर्भर करता है. राजस्थान रॉयल्स की टीम भले आईपीएल 2019 में अपने दोनों मैच हार गई हो लेकिन इस दौरान जोस बटलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जोस बटलर अब तक 74 रन बना चुके हैं.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के दूसरे सबसे खतरनाक बल्लेबाज संजू सैमसन हैं. वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल 2019 में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बना चुके हैं. 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी. संजू सैमसन आईपीएल के दो मैचों में 132 रन बना चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम चाहेगी की संजू सैमसन चेन्नई के खिलाफ उसी तरह की बैटिेंग करे जिस तरह उन्होंने सनराइजर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी थी.
इन चारों क्रिकेटर्स के अलावा बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, ड्वैन ब्रावो, सुरेश रैना, केदार जाधव जैसे क्रिकेटर हैं जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ये सभी ऐसे धांसू क्रिकेटर हैं जो अपने दम मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…