चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज रविवार 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपक चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 में शानदार आगाज किया है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम सीएसके ने आईपीएल में अब तक दो मुकाबले खेले और दोनों मैच जीतने में सफल रही. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी दो मैच खेले हैं लेकिन उसे इन दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
आज राजस्थान रॉयल्स की टीम जब सीएसके के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो उसका इरादा आईपीएल 2019 में पहली जीत दर्ज करने का होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले का लाइव प्रसारण आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
राजस्थान रायल्स का आईपीएल 2019 में दुर्भाग्य रहा है कि वह दोनों मैच जीत के करीब आकर हारी है. आज जब राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसे अपनी पहली जीत की तलाश होगी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की चतुराई भरी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम कैसे पार पाएगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच ये मुकाबला एमए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. ये चेन्नई का होम ग्राउंड है. चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है.
कब खेला जाएगा खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच के मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रविवार शाम 8 बजे से शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी कमेन्टरी सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान समारोह' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…