नई दिल्ली.IPL 2019, CSK vs RCB Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन का आगाज होने में कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच रात आठ बजे चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस मैच में कोई भी टीम कुछ भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. विराट कोहली की बैंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई आईपीएल सीजन 12 का पहला मैच जरूर जीतना चाहेगी, कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि उसकी शुरुआत हार से हो.
आइपीएल की तीन बार की चैंपियन टीम सीएसके और कोहली की आरसीबी के बीच होने वाले इस मुकाबले का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.आंकड़ों पर नजर डाले तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसे 6 में हार झेलनी पड़ी है. इन मैचों में आइपीएल 2011 और चैंपियंस लीग टी-20 के फाइनल मैच भी शामिल हैं.वैसे दोनों टीमों के कप्तान शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं तो ऐसे में सीएसके और आरसीबी को इसका फायदा जरूर मिलेगा. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 22 बार आपस में भिड़ी हैं. जिसमें से 14 बार सीएसके ने बाजी मारी है. वहीं आरसीबी की टीम ने सात मैच जीते हैं. वहीं एक मैच बीना नतीजा रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 34 मैच जीते हैं जबकि उसे 14 में हार झेलनी पड़ी है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 8 मैचों में से इस मैदान पर दो मैच जीते हैं. सुरेश रैना और विराट कोहली आईपीएल में 5000 रन तक पहुंचने की कगार पर हैं. सुरेश रैना फिलहाल 4985 रनों पर हैं, जबकि विराट कोहली का कुल 4948 रन पर हैं.
धोनी की चेन्नई टीम की बात करें तो इसमें शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, सुरेश रैना मिशेल सेंटनेर, हरभजन सिंह हैं और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.वहीं विराट कोहली की बैंगलोर टीम की बात करें तो एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, हेनरी क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नाथन कूल्टर नाइल, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर्स पर नजर रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स, शिम्रोन हेटिमर, देवदत्त पडिक्कल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेइनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मोइन अली, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, शिवम दूबे, प्रयाश बर्मन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर नाइल.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…