IPL 2019 CSK vs KKR Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पता चलेगा कि कौन कितने पानी में हैं. सीएसके और केकेआर के ये मुकाबला चेन्नई में होगा. दोनों टीमें आईपीएल 2019 में अब तक पांच-पांच मैच खेल चुकी हैं जिनमें चार-चार मैच जीते हैं.
चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 9 अप्रैल (मंगलवार) को चेन्नई सुपर किेंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का 23वां मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके और केकेआर के बीच खेले जाने वाले इस मैच को हाई वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है. आईपीएल 2019 में दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. सीएसके और केकेआर ने पांच-पांच मैच खेले हैं जिनमें दोनों टीमें चार-चार मैच जीतने में सफल रही हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के आठ-आठ अंक हैं. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शीर्ष पर बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2019 में अभी तक अजेय रही है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को कड़ी टक्कर देगी.
https://www.youtube.com/watch?v=5qSbk9bizwY
कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला?
चेन्नई सुपर किेंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मैच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ये चन्नई का होम ग्राउंड है. ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान पर केकेआर की राह आसान नहीं होगी.
कब खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 9 अपैल को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देखा जा सकता है. हिंदी कमेंट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी.
https://youtu.be/MoK4MN3MGYM
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फॉफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरैन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.
IPL 2019: आईपीएल 2019 में लगातार 6 हार के बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदें खत्म