IPL 2019 CSK vs DC Qualifier 2 Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का दूसरा क्वालीफायर मैच 10 मई (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जाएगा. दोनो टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मैच है. इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2019 के फाइनल में प्रवेश करेगी जहां उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले क्वालीफायर मैच में सीएसके को हराकर फाइनल में पहुंची है. इंडियन प्रीमियर 2019 का फाइनल मैच 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा.
विशाखापट्टनम. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का दूसरा क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किेंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये नॉक आउट मुकाबला काफी अहम है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2019 के फाइनल में जगह बनाना चाहेंगी. इसलिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. दूसरे क्वालीफायर में विजेता टीम का मुकाबला 12 मई को हैदराबाद में मुंबई इंडियंस से होगा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने इस साल दोनों मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी है. आइए हम आपको इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच की ड्रीम इलेवन के बारे में बताते हैं.
ड्रीम इलेवन एक तरह का खेल जिसमें हर कोई शामिल हो सकता है. इस गेम में शरीक होने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप इस खेल में भाग ले सकते हैं. ड्रीम इलेवन में आपको दोनों टीमों से 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं जो मैच में धुआंधार प्रदर्शन करे जिससे आपके ज्यादा ज्यादा पॉइंट बनें.
ड्रीम इलेवन चुनते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. अपनी ड्रीम इलेवन चुनते वक्त आप किसी एक टीम से 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं सिलेक्ट कर सकते. इसके अलावा दोंनों टीमों में से एक ही विकेटकीपर सिलेक्ट किया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स और बॉलर्स को भी सही अनुपात में चुनना पड़ता है.
अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया तो आप लाखों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं. अपनी ड्रीम इलेवन चुनने के लिए आप हमारे द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी हेल्प ले सकते हैं.
https://youtu.be/514D1BUFG8k
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
https://youtu.be/RptzdkYYhog
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा.
https://youtu.be/RptzdkYYhog
ड्रीम इलेवन- एमएस धोनी (विकेटकीपर), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), अंबाती रायडू, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, कॉलिन मुनरो, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा