चेन्नई. इंडियन प्रीमियर 2019 में 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का 50वां मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके आईपीएल 2019 की दो ऐसी टीमें हैं जो टेबल प्वॉइंट में पहले और और दूसरे स्थान पर काबिज हैं. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा की नंबर एक पर कौन सी टीम रहेगी. दूसरी बात ये है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में सीएसके खिलाफ पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.
इससे पहले 26 मार्च को दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से धूल चटाई थी. वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार से सबक लेते हुए दिल्ली कैपिटल्स को मात देने के इरादे मैदान पर उतरेगी. आइए हम आपको दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मैच की ड्रीम इलेवन के बारे में बताते हैं.
ड्रीम इलेवन एक गेम है जिसे हर कोई शामिल हो सकता है. इस गेम में भागीदार बनने लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप इस गेम में शरीक सकते हैं. ड्रीम इलेवन गेम में आपको दोनों टीमों में से ऐसे 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं जो मैच के दौरान शानदार पदर्शन करें जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट बनें और आप ईनाम जीतने की रेस में बने रहें.
अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो आप लाखों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं. ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ नियमों को ध्यान में रखना पड़ता है. इसके लिए आप हमारे द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी हेल्प ले सकते हैं.
ड्रीम इलेवन चुनते वक्त ये ध्यान रखा जाता है कि किसी एक टीम से 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं चुने जा सकते. इसके अलावा दोंनों टीमों में से एक ही विकेटकीपर लिया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स और बॉलर्स का भी सही अनुपात में चुनना पड़ता है.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा.
ड्रीम इलेवन- एमएस धोनी (विकेटकीपर) फॉफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर (उपकप्तान) अंबाती रायडू, पृथ्वी शॉ, संदीप लमिछाने, कागिसो रबाडा, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर
तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के क्षेत्र में एयरस्ट्राइक कर बहुत बड़ी…
अगर यह मैच ड्रॉ होता तो हम्पी का पांच साल का सपना टूट जाता. उन्हें…
South Africa vs Pakistan 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले…
पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं पहाड़ी…
IND vs AUS 4th Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के…
डिजिटल अरेस्ट स्कैम इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जहां धोखेबाज खुद…