IPL 2019 CSK vs DC 2nd Qualifier Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच 10 मई को विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है. वहीं पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने सीएसके की टीम को पटखनी दी थी. दूसरे क्वालीफायर में विजेता टीम का मुकाबला फाइनल में मंबई इंडियंस से होगा. आईपीएल 2019 का फाइनल 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा.
विशाखापट्टनम. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 10 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम का फाइनल में मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. 7 मई को मुबई इंडियंस की टीम पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. 8 मई को खेले गए एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइर्स हैदराबाद को मात देकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच करो या मरो वाला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि कुछ आईपीएल मुकाबलों में हार से सबक लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपनी चालाकी भरी कप्तानी से दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में पटखनी देने की कोशिश करेंगे. पिछले कुछ मैचों में सीएसके की टीम वह प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके लिए जानी जाती है. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि इस दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि इस रोमांचक मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2019 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2019 का दूसरा क्वालीफायर मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये न्यूट्रल ग्राउंड है.
कब खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2019 का दूसरा क्वालीफायर मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2019 का दूसरा क्वालीफायर मैच 10 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीपायर मैच का लाइव प्रसारण?
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनल पर देखा जा सकता है. जो लोग इस मैच की हिंदी कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं वे स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
https://youtu.be/RUTfZNX104I
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
https://youtu.be/RptzdkYYhog
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा