Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 1st Qualifier MI vs CSK: आईपीएल के पहले क्वालीफायर में रोहित शर्मा पर भारी पड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, ये है बड़ी वजह

IPL 2019 1st Qualifier MI vs CSK: आईपीएल के पहले क्वालीफायर में रोहित शर्मा पर भारी पड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, ये है बड़ी वजह

IPL 2019 1st Qualifier MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का पहला क्वालीफायर 7 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये पहला क्वालीफायर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर ग्रुप मैचों में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. मुबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के जो टीम यह मैच जीतेगी उसे सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. एमएस धोनी रोहित की मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये मैच हाथ से जाने देना नहीं चाहेंगे.

Advertisement
IPL 2019 1st Qualifier MI vs CSK
  • May 6, 2019 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमयर लीग 2019 के ग्रुप मैचों का चरण पूरा हो चुका है. 7 मई से आईपीएल के क्वालीफायर मुकाबले शुरु हो रहे हैं. आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को पहले क्वालीफायर में मात देने उतरेगी.

महेंद्र सिंह धोनी की टीम को चेन्नई में हराना काफी मुश्किल है. साल 2019 के जिस ग्रुप मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर हराया था उसमें महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेले थे. वो बात अलग कि जब सीएसके की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने मुंबई पहुंची तो उस मैच में भी चन्नई सुपर किंग्स को पराजय झेलनी पड़ी.

आंकड़ों पर गौर करें तो महेंद्र सिंह धोनी की टीम पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ सकती है. आईपीएल का इतिहास इस बात गवाह कि जब चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफायर खेला तो वह खिताब भी जीतने में सफल हुई है.

https://youtu.be/-bm1oIu5nqc

साल 2011 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर रही थी और फाइनल खिताब जीता. इसी तरह साल 2018 में सीएसके की टीम एक बार फिर पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर रहीं और फाइनल जीतने में सफल रही. क्रिकेट प्रेमियो को उम्मीद है कि इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर है और खिताब की प्रबल दावेदार है.

https://youtu.be/RUTfZNX104I

इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ एक बार अब तक पॉइंट टेबल में नंबर एक पर रहने वाली टीम खिताब जीती है. साल 2017 में मुंबई इंडियंस की टीम पहली पायदान पर थी और उसने खिताब जीता.

https://youtu.be/514D1BUFG8k

ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. आंकड़ों पर गौर करें तो ये चौथी बार होगा जब मुंबई इंडियंस की टीम पहला क्वालीफायर खेलेगी. मुंबई इंडियंस टीम ने जब कभी आईपीएल में अपना पहला क्वालीफायर खेला है तो उसने खिताब भी जीतने में सफल रही है.

https://youtu.be/mOlb9AiHDjI

मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2013, 2015, और 2017 में पहला क्वालीफायर मैच खेला और इसके बाद वह तीनों पर चैम्पियन बनी. एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम चौथी बार पहला क्वालीफायर खेलेगी. देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस की टीम एमएस धोनी की टीम को उनके घरेलू मैदान पर कैसे चुनौती देती है.

Shahid Afridi Autobiography Game Changer Ball Tampering: शाहिद अफरीदी की जीवनी गेम चेंजर में बड़ा झूठ, बॉल टैम्परिंग में भुगत चुके हैं दो मैच बैन की सजा

Happy Birthday Anushka Sharma: पत्नी अनुष्का शर्मा के जन्मदिन को स्पेशल बनाने की विराट कोहली ने ऐसे की प्लानिंग

 

Tags

Advertisement