नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तनिष्का कपूर के साथ अपने संबंधों और शादी से जुड़ी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इस बात को सिरे से खारिज किया है. युजवेंद्र चहल ने पिछले काफी समय से फैल रही अफवाहों के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी. चहल ने ट्वीटर पर इस बात का खंडन करते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से तनिष्का के साथ अपनी शादी की खबरों से इंकार किया है. चहल ने लिखा कि मैं अपनी तरफ से यह संदेश सभी को जारी करना चाहता हूं कि मेरे जीवन में कुछ नहीं चल रहा है. मैं शादी नहीं कर रहा हूं. युजवेंद्र चहल ने आगे लिखा कि तनिष्का और मैं अच्छे दोस्त हैं. यह सभी मीडिया हाऊस के लिए मेरी तरफ से अपील है कि वे मेरी शादी और संबंधों की अफवाहों को नहीं फैलाएं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी मेरी निजता का सम्मान करेंगे और इन अफवाहों को फैलने से रोकेंगे. चहल ने लिखा कि मुझे आशा है कि आप मेरी प्राइवेसी का ध्यान रखेंगे. इन अफवाहों पर रोक लगाएं. मेरी शादी के बारे में पोस्ट करना प्लीज बंद करें. ऐसा कुछ भी पोस्ट करने से पहले खबर कन्फर्म करें. धन्यवाद आप सभी को मेरी तरफ से
प्यार.
बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और तनिष्का एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. दोनों एक दूसरे की पोस्ट को भी लाइक करते रहते हैं. मीडिया में इनके अफेयर यहीं से उड़ी थी. अब चहल के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उन्होंने इस तरह की सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के साथ संबंधों से इनकार किया था. लेकिन बाद में दोनों शादी के बंधंन में बंध गए.
शोएब मलिक से शादी के आठ साल बाद मां बनने जा रही हैं सानिया मिर्जा, मिर्जा मलिक होगा बच्चे का सरनेम
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…