नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तनिष्का कपूर के साथ अपने संबंधों और शादी से जुड़ी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इस बात को सिरे से खारिज किया है. युजवेंद्र चहल ने पिछले काफी समय से फैल रही अफवाहों के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी. चहल ने ट्वीटर पर इस बात का खंडन करते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से तनिष्का के साथ अपनी शादी की खबरों से इंकार किया है. चहल ने लिखा कि मैं अपनी तरफ से यह संदेश सभी को जारी करना चाहता हूं कि मेरे जीवन में कुछ नहीं चल रहा है. मैं शादी नहीं कर रहा हूं. युजवेंद्र चहल ने आगे लिखा कि तनिष्का और मैं अच्छे दोस्त हैं. यह सभी मीडिया हाऊस के लिए मेरी तरफ से अपील है कि वे मेरी शादी और संबंधों की अफवाहों को नहीं फैलाएं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी मेरी निजता का सम्मान करेंगे और इन अफवाहों को फैलने से रोकेंगे. चहल ने लिखा कि मुझे आशा है कि आप मेरी प्राइवेसी का ध्यान रखेंगे. इन अफवाहों पर रोक लगाएं. मेरी शादी के बारे में पोस्ट करना प्लीज बंद करें. ऐसा कुछ भी पोस्ट करने से पहले खबर कन्फर्म करें. धन्यवाद आप सभी को मेरी तरफ से
प्यार.
बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और तनिष्का एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. दोनों एक दूसरे की पोस्ट को भी लाइक करते रहते हैं. मीडिया में इनके अफेयर यहीं से उड़ी थी. अब चहल के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उन्होंने इस तरह की सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के साथ संबंधों से इनकार किया था. लेकिन बाद में दोनों शादी के बंधंन में बंध गए.
शोएब मलिक से शादी के आठ साल बाद मां बनने जा रही हैं सानिया मिर्जा, मिर्जा मलिक होगा बच्चे का सरनेम
देर रात जब विश्वराज सिंह के साथ बड़ी भीड़ सिटी पैलेस के गेट पर पहुंची…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…