दिल्ली: सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल सीजन 11 का 22वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. दोनों की टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. कोटला में दिल्ली की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्रिस गेल के तूफान को रोकरने की होगी. अगर गौतम गंभीर ये नहीं कर पाए तो उनके लिए किंग्स इलेवन पंजाब का विजय रथ को रोकना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर अपने घरेलू मैदान से परीचीत हैं और वो इसका फायदा कल के मैच में जरूर उठाना चाहेंगे. दिल्ली की शुरुआत आईपीएल सीजन 11 में खराब रही है. गंभीर के कप्तान बनाए जाने के बाद दिल्ली के क्रिकेट फैन्स उम्मीद थी कि इस बार टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा लेकिन अभी तक फैन्स को निराशा ही हाथ लगी है.
दिल्ली ने इस सीजन अभी तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें से उसे चार मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कप्तान गौतम गंभीर का फॉर्म में नहीं होना है. गंभीर टूर्नामेंट के पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है. गंभीर के अलावा टीम की सबसे बड़ी चिंता स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में नहीं होना है. वहीं पंजाब के पास कप्तान रविचंद्रन अश्विन के रूप में अच्छा गेंदबाज है लेकिन उसके अन्य गेंदबाज कुछ खास अनुभवी नहीं हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक इस सीजन में खेले पांच मैचों में से चार में जीत प्राप्त की है. जिससे टीम के हौंसले बुलंद हैं. वहीं दिल्ली ने अभी तक खेले पांच मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल की है.
कब देखें Ipl 2018 Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab, 22nd Match?
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 सीजन 11 का 22वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 23 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab, 22nd Match?
दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2018, सीजन 11 का ये 22वां मुकाबला दिल्ली के
फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं Ipl 2018, Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab, 22nd Match?
दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स HD, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स अंग्रेजी पर देखा जा सकता है.
कैसे देखें Ipl 2018 Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab, 22nd Match?
आईपीएल 2018 में सोमवार, 23 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को ऑनलाइन
लाइव स्ट्रीमिंग hotstar.com पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…