Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: लो खुल गया ‘राज’, इस बार ये टीम जीतेगी आईपीएल खिताब!

IPL 2018: लो खुल गया ‘राज’, इस बार ये टीम जीतेगी आईपीएल खिताब!

ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे.

Advertisement
  • March 23, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल के अलावा चैम्पियन्स लीग में भी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में दो साल प्रतिबंध झेलने के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धोनी की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस बार की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले 10 सालों तक साथ रहे भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. टीम इस बार उनके बिना ही मैदान पर उतरेगी. इस बार अश्विन को पंजाब की टीम ने खरीद कर कप्तान नियुक्त किया है. साथ ही चेन्नई ने अश्विन की जगह हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी है. इसी सिलसिले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें महेंद्र सिंह के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में धोनी जैसे ही कैच लपकते हैं, साथी खिलाड़ी डांस करने लगते हैं. वहीं चेन्नई टीम के पहली बार सदस्य बने हरभजन सिंह के हाथ में कप नजर आ रहा है. जिसके बाद खिलाड़ी देसी अंदाज में भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस सीजन में जैसे ही धोनी कैच पकड़ेंगे चेन्नई की टीम सीजन 11 का खिताब अपने नाम कर लेगी. हालांकि इस वीडिया का मकसद टीम का प्रमोशन करना हैं, ताकि लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई की टीम को क्रिकेट फैंस का प्यार पहले के सीजन की तरह मिलता रहे. आठ सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/BgqQrlplPT1/?taken

IPL 2018: ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम को बताया अपना दूसरा घर

ये हैं ऐसे क्रिकेटर्स, जिनके नाम सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे, अंतिम नाम भारतीय का है

Tags

Advertisement