आईपीएल 11 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगा. यह दोनों ही टीमें अपने-अपने कप्तानों डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) और स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) के बगैर मैदान में उतरेगी. इन दोनों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने को लेकर बीसीसीआई द्वारा आईपीएल में खेलने से प्रतिबंधित किया गया है.
स्मिथ के निलंबन के बाद अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है. हालांकि इन दोनों ही टीमों में उन दिग्गज खिलाड़ियों की कमीं कोई और खिलाड़ी पूरी नहीं कर सकता. बावजूद इसके यह दोनों ही टीमें कागज पर काफी संतुलित दिख रही हैं.
इस बार जहां एक ओर सनराइजर्स नीलामी में अपने अधिकतर खिलाड़ियों को बनाए रखने में सफल रहा था. वहीं पारंपरिक रूप से नीलामी में कम खर्च करने वाली टीम रॉयल्स ने बेन स्टोक्स (12.5 करोड़ रुपए) और जयदेव उनादकट (11.5 करोड़ रुपए) जैसे खिलाड़ियों पर काफी पैसे खर्च किए. इसी के साथ वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी खरीदने वाली टीम बन गई.
वहीं 2016 में आईपीएल जीतने वाली हैदराबाद की टीम में वार्नर की अनुपस्थिति से शीर्ष बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ गया है, हालांकि एलेक्स हेल्स शिखर धवन के साथ पारी की अच्छी शुरूआत करने में सक्षम हैं. सनराइजर्स में मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए मनीष पांडे और यूसुफ पठान को लिया गया है जबकि वह सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमों में भी शामिल है.
IPL 2018: बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…