रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2017 में पुणे सुपर जाएंट्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले स्टीव स्मिथ की जगह अब टीम की कमान भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को सौंपी जा सकती है. राजस्थान की टीम 2 साल का बैन झेलने के बाद इस आईपीएल में वापसी कर रही है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद खुद को पूरे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कप्तानी से हटा लिया. इसके अलावा उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने भी उपकप्तानी छोड़ दी है. दोनों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से बातचीत के बाद यह कदम उठाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी. अब न्यूलैंड्स टेस्ट मैच और सीरीज के बाकी बचे मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज टीम पेन टीम की कमान संभालेंगे. इस बीच स्मिथ के लिए एक ओर बुरी खबर सामने आई है. स्टीव स्मिथ को अगले महीने से भारत में शुरू होने वाले आईपीएल सीजन 11 में भी खेलना है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुछ समय पहले ही स्मिथ को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2017 में पुणे सुपर जाएंट्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले स्टीव स्मिथ की जगह अब टीम की कमान भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को सौंपी जा सकती है. राजस्थान की टीम 2 साल का बैन झेलने के बाद इस आईपीएल में वापसी कर रही है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा, जिसके बाद कप्तान स्मिथ ने इस गलती को मीडिया के सामने माना. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने भरोसा दिलाया कि उनसे या टीम के किसी और प्लेयर से भविष्य में इस तरह की कोई गलती नहीं होगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को सोशल मीडिया पर उसका खमियाजा भुगतना पड़ा. देश के बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने टीम बॉल टेंपरिंग पर टीम को लताड़ लगाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उन्हें अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. टीम को विश्व का खिताब जीताने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम को बुरी तरह लताड़ लगाई है. क्लार्क ने कहा कि ‘यह चीटिंग है, यह सही नहीं है. हम किसी भी तरह इसे स्वीकर नहीं कर सकते. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं हमें चीटिंग करने की कोई जरूरत नहीं थी. साथ ही दूसरे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ लगाई है.
बता दें कि कैमरून को अपने ट्राउजर में एक पीली नुकीली चीज डालते हुए देखा गया. जब मैदान पर लगी स्क्रीन पर ये सब दिखा, तो अंपायर निगेल लॉन्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए उनसे बात की. बेनक्रॉप्ट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये उनके चश्मे का टूटा हुआ टुकड़ा है. हालांकि कैमरून पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इस नुकीली चीज से गेंद को खुरचा, ताकि बॉल एक तरफ से खुरदरी हो और गेंदबाजों को स्विंग मिले.
Oh no ! Bancroft. Very embarrassing. From the looks of it, this is not on. Haven't seen a series marred by controversies like this one in a long long time. The Cricket has been great, but this .. #SAvAUS pic.twitter.com/2uNhxtBXTv
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 24, 2018
BREAKING: Massive news from Cape Town as Tim Paine is named captain for the remainder of the Test: https://t.co/Tg5gGWwdf8 #SAvAUS pic.twitter.com/4iWWuIy6Hw
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 25, 2018
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ ने छोड़ी कप्तानी, उपकप्तान डेविड वार्नर भी हटे
मोहम्मद शमी के समर्थन में आए भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और बोल दी यह बड़ी बात