नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल के अलावा चैम्पियन्स लीग में भी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में दो साल प्रतिबंध झेलने के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धोनी की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस बार की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले 10 सालों तक साथ रहे भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. टीम इस बार उनके बिना ही मैदान पर उतरेगी. इस बार अश्विन को पंजाब की टीम ने खरीद कर कप्तान नियुक्त किया है. साथ ही चेन्नई ने अश्विन की जगह हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा चेन्नई ने फाफ डु प्लेसी और ड्वेन ब्रावो को भी राइट टू मैच (RTM) कार्ड के तहत अपनी टीम में शामिल किया है. डु प्लेसी को 1.6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया जबकि ब्रावो को 6.4 करोड़ रुपये में दोबारा टीम में शामिल किया गया है
क्या है इस टीम की ताकत और कमजोरी ?
टीम को केदार जाधव, मुरली विजय, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर, फाफ डू प्लेसी और सैम बिलिंग्स, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं चेन्नई टीम को धोनी, रैना, जडेजा, हरभजन, वॉट्सन और ब्रावो जैसे अनुभवी प्लेयर्स पर काफी निर्भर होगी. सैंटनर, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, जडेजा, हरभजन सिंह के साथ-साथ सुरेश रैना और केदार जाधव की मौजूदगी से टीम का स्पिन विभाग काफी मजबूत नजर आ रहा है. पिछले कई सालों में नियमित रूप से खेलते रहे अपने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और शदाब जकाती की गैरमौजूदगी इस बार टीम को खल सकती है. वहीं शार्दुल, एनगिडी, मार्क वुड और ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाला तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट विभाग पिछले वर्षें की तुलना में बहुत अनुभवहीन नजर आ रहा है. कप्तान धोनी, सुरेश रैना, वाट्सन की बल्लेबाजी फॉर्म पर ये टीम काफी हद तक निर्भर केरेगी. आसिफ, जगदीशन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, क्षितिज शर्मा और चैतन्य विश्नोई इस सीजन के लिए टीम के अन्य सदस्य खिलाड़ी हैं. अगर कागजों के लिहाज से देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले के मुकाबले थोड़ा कमजोर जरूर नजर आ रही है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…