किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरन फिंच, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मुजीब उर रहमान,
बैंगलोर. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 11 का मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई और RCB को जीत के लिए 156 रनों का टारगेट मिला. जिसे आरसीबी ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया
कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में बैंगलोर टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन रही थी. सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम और एबी डी विलियर्स ने 40 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. कप्तान कोहली और मनदीप सिंह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन टीम के गेंदबाज कोलकाता के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे। दूसरे मैच के लिए बैंगलोर टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश है. कोलकाता के खिलाफ मैच में वाशिंगटन सुंदर काफी महंगे रहे थे, उनकी जगह मोहम्मद सिराज को एक मौका दिया जा सकता है.
Royal Challengers Bangalore vs Kings xi Punjab RCB vs Kxip at m.chinnaswamy Live Score and Updates
मोहित शर्मा कर रहे हैं आखिरी ओवर. पहली गेंद पर शार्ट गेंद थी. कट कर चार रन के लिए निकाल दी वाशिंगटन सुंदर ने. एक रन दूर, मोहित शर्मा की दूसरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने मिस कर दी. तीसरी गेंद को गैप में निकाल कर रॉयल चैलेंजर्स को चार विकेट से जीत दिला दी
मनदीप सिंह 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रॉयल चैलेंजर्स ने 150 रन पर छठा विकेट खोया, वाशिंगटन सुंदर आए हैं. आठ गेंदों पर छह रन चाहिए, आखिरी ओवर, छह गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स को बनाने हैं पांच रन
एंड्रयू टाई की गेंद शायद एबी डिविलियर्स के बल्ले पर पूरी तरह से आई नहीं. सीमारेखा पर करुण नायर ने कोई गलती नहीं की. किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ी सफलता. लेकिन लक्ष्य ज्यादा नहीं रह गया है. एबी डिविलियर्स ने 40 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स ने 146 रन पर पांचवां विकेट खोया
मनदीप सिंह ने मुजीब उल रहमान (16.3 ओवर) पर चौका लगाया, एबी डिविलियर्स ने मुजीब उल रहमान के उसी ओवर में आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर स्टेडियम का मूड बदल दिया. 19 रन पिटवाए, मोहित शर्मा (17.2 ओवर) पर एबी डिविलियर्स ने स्ट्रेट सिक्स लगाया
मनदीप सिंह ने मुजीब उल रहमान (16.3 ओवर) पर चौका लगाया, एबी डिविलियर्स ने मुजीब उल रहमान के उसी ओवर में आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर स्टेडियम का मूड बदल दिया. 19 रन पिटवाए
15वें ओवर में मोहित शर्मा आए हैं. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि ये ओवर बेहद अहम है. कम रन दिए तो दबाव रॉयल चैलेंजर्स पर आ जाएगा, मोहित शर्मा की गेंद को फुलटॉस बनाकर एबी डिविलियर्स (14.5 ओवर) ने चौका लगाया. इस ओवर में नौ रन दिए मोहित शर्मा ने. 30 गेंदों पर 47 रन की जरूरत
अश्विन ने क्विंटन डि कॉक का विकेट झटका, क्विंटन डिकॉक ने अश्विन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 45 रन बनाए. तीसरा विकेट 87 रन पर गंवाया रॉयल चैलेंजर्स ने, रविचंद्रन अश्विन ने अगली गेंद पर सरफराज खान को आउट कर एक और झटका दिया. हैट्रिक का चांस
मुजीब उल रहमान ने विराट कोहली को गुगली पर बोल्ड कर दिया. कमाल की गेंद, विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दूसरा विकेट 33 (4.5 ओवर) में गंवा दिया. कप्तान के जाने के बाद एबी डिविलियर्स आए हैं. क्रीज पर अब क्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स. दोनों बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के. किंग्स इलेवन पंजाब को ऐसे ही नियमित अंतराल पर विकेट निकालने की जरूरत है.
अक्षर पटेल की बढ़िया शुरुआत. दूसरी गेंद पर ब्रेंडन मैकलम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. टीम का स्कोर था एक रन, विराट कोहली ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 11 का मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई और RCB को जीत के लिए 156 रनों का टारगेट मिला.
क्रिस वोक्स ने मुजीब उल रहमान को आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब की पारी को 19.2 ओवर में 155 रन पर समेट दिया. मुजीब उल रहमान खाता भी नहीं खोल सके. मोहित शर्मा एक रन पर नाबाद रहे. क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए. कुलवंत खेजरोलिया और वाशिंगटन सुंदर ने भी दो-दो विकेट चटकाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए ये आसान लक्ष्य है. पलड़ा मेजबान टीम का भारी दिख रहा है
रविचंद्रन अश्विन ने चहल (18.4 ओवर) पर शानदार छक्का लगाया, चहल (18.5 ओवर) ने अगली गेंद पर छक्के का बदला चुका लिया. रविचंद्रन अश्विन को लालच देकर आगे निकाला और क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच करा दिया
एंड्रयू टाई ने सात गेंदों पर सात ही रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने आठवां विकेट 17.5 ओवर में 143 रन पर गंवा दिया है. मोहित शर्मा आए हैं एंड्रयू टाई की जगह
17 ओवर में उमेश यादव ने पहली तीन गेंदों पर एक-एक रन ही दिए हैं. ओवर में आठ रन दिए. किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 17 ओवर के बाद सात विकेट पर 134 रन बना लिए हैं. उमेश यादव ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए, शानदार गेंदबाजी
मार्कस स्टोइनिस ने वाशिंगटन सुंदर (13.3 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया, लेकिन ये क्या… मार्कस स्टोइनिस वाशिंगटन सुंदर (13.4 ओवर) की अगली गेंद पर फिर छक्का लगाने गए लेकिन विकेट गंवा बैठे
वाशिंगटन सुंदर ने 11.1 ओवर में केएल राहुल को सरफराज खान के हाथों कैच कराया. घुमाव लेती गेंद पर शॉट ऊंचा चला गया. केएल राहुल ने 30 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने चौथा विकेट 94 रन खोया. मार्कस स्टोइनिस आए हैं केएल राहुल की जगह. स्थापित बल्लेबाजों की ये अंतिम जोड़ी है मैदान पर
नौवें ओवर में गेंद फिर युजवेंद्र चहल के हाथों में है. केएल राहुल ने ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़ा. किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन हो गया है.
युजवेंद्र चहल आए हैं सातवें ओवर में. केएल राहुल ने पांचवीं गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. युजवेंद्र चहल के ओवर में दस रन बने, आठ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन हो गया है. क्रिस वोक्स के इस ओवर में 11 रन गए
केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में है. केएल राहुल से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी. राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, जो आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन हो गया है
तीसरा विकेट, एक ही ओवर में उमेश यादव को तीसरी सफलता. क्लीन बोल्ड हुए युवराज सिंह. इस गेंद से पहले एक चौका जड़ा तो लेकिन अगली ही गेंद पर उमेश ने उन्हें आउट करके काम पंजाब को तीसरा झटका दिया.
लगातार दूसरा विकेट हो सकता है बैंगलोर के लिए, उमेश यादव की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे एरेन फिंच, पंजाब ने रेफरल लिया लेकिन फैसला आरसीबी के पक्ष में
मयंक अग्रवाल वापस लौटे, बैंगलोर को पहला झटका, उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे डी कॉक ने लपका कैच. 15 रन बनाकर मयंक आउट
मयंक अग्रवाल ने भी चौके के साथ अपना खाता खोला, स्कवायर लेग पर खेला शॉट अब तक कोई सिंगल रन नहीं लिया गया है, इसके बाद मयंक ने स्टेट ड्राइव से एक और चौका बटोरा
वोक्स का पहला ओवर काफी महंगा साबित हुए, उनके पहले ओवर में राहुल ने 16 रन बनाए, इस ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका जड़ा, तीनों ही शॉट जबरदस्त
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं, पंजाब की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग के लिए आए है, क्रिस वोक्स पहला ओवर करेंगे
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मोहित शर्मा, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मुजीब उर रहमान,
बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन मैकलम, एबी डी विलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), उमेश यादव, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, क्विंटन डी कॉक, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, कुलवंत खेजरोलिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पंजाब के खिलाफ ब्रेंडन मैकलम और एबी डिविलियर्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. मैकलम ने अपने पिछले मैच में टी-20 में 9000 रन पूरे किए हैं, इससे अगले मुकाबले के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. बेंगलोर को इन दो बल्लेबाजों के अलावा क्विंटन डि कॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो कोलकाता के खिलाफ असफल रहे थे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन मैकुलम, एबी डी विलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), उमेश यादव, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर/मोहम्मद सिराज, कुलवंत खेजरोलिया.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरन फिंच, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मुजीब उर रहमान,
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…